You are currently viewing बर्मिंघम में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सैकड़ों यात्रियों की अटकी सांसें; अमृतसर से भरी थी उड़ान

बर्मिंघम में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सैकड़ों यात्रियों की अटकी सांसें; अमृतसर से भरी थी उड़ान

बर्मिंघम: अमृतसर से बर्मिंघम के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI117 की शनिवार को बर्मिंघम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना विमान के रैम एयर टरबाइन (RAT) के अचानक सक्रिय हो जाने के बाद हुई, जिसने पायलटों को तत्काल कार्रवाई के लिए प्रेरित किया।

जानकारी के अनुसार, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान जब बर्मिंघम में उतरने की तैयारी कर रहा था, तभी क्रू सदस्यों ने रैम एयर टरबाइन के सक्रिय होने का संकेत पाया। रैम एयर टरबाइन (RAT) एक छोटा पवन चक्की जैसा उपकरण होता है जो विमान की मुख्य बिजली या हाइड्रोलिक प्रणाली के विफल होने पर आपातकालीन स्थिति में बिजली पैदा करने के लिए खुलता है।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, “4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 के क्रू मेंबर्स को अंतिम अप्रोच के दौरान रैम एयर टरबाइन (RAT) के एक्टिव होने का पता चला। विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री एवं क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।”

हालांकि, एहतियात के तौर पर विमान को आगे की विस्तृत जांच के लिए रोक दिया गया है। इस कारण, बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली वापसी की उड़ान AI114 को रद्द करना पड़ा है। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Air India flight makes emergency landing in Birmingham