You are currently viewing जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी, कुख्यात हन्नी कल्याण के अवैध मकान पर चला बुलडोजर; तस्कर पर दर्ज थे नशा तस्करी के 5 मामले

जालंधर में नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन जारी, कुख्यात हन्नी कल्याण के अवैध मकान पर चला बुलडोजर; तस्कर पर दर्ज थे नशा तस्करी के 5 मामले

जालंधर: नशा तस्करों के खिलाफ जालंधर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में, कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर एक कुख्यात नशा तस्कर के घर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया है।

मॉडल टाउन सब डिवीज़न की एसीपी रूपदीप कौर और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आबादपुरा की गली नंबर 6 में स्थित नशा तस्कर हन्नी कल्याण के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज़ कर दिया। यह कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ और नशा तस्करी के नेटवर्क पर प्रहार के तौर पर देखी जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, हन्नी कल्याण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के अवैध धंधे में सक्रिय था और उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में सामने आया है कि अकेले हन्नी कल्याण के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसीपी रूप कौर ने बताया कि आबादपुरा लिंक रोड मॉडल टाउन रोड पर यह डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है। एसीपी ने बताया कि नगर निगम की ओर से हनी कल्याण के अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने नगर निगम की टीम को सुरक्षा प्रदान की ताकि कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश न हो।

फिलहाल, आरोपी हन्नी कल्याण पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों और उनके अवैध साम्राज्य पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

action-against-drug-smugglers-continues-in-jalandhar-bulldozer-runs