You are currently viewing किसान आंदोलन के चलते करीब 150 ट्रेनें प्रभावित, शेड्यूल देखकर ही प्‍लान करें यात्रा; देखें प्रभावित ट्रेनों की पूरी List

किसान आंदोलन के चलते करीब 150 ट्रेनें प्रभावित, शेड्यूल देखकर ही प्‍लान करें यात्रा; देखें प्रभावित ट्रेनों की पूरी List

नई दिल्‍ली: हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से देशभर में संचालित होने वाली करीब 150 ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में सूचना दे दी है, जिससे शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्‍लान करें।

किसान आंदोलन के चलते रोजाना ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से यात्रियों को परशानी हो रही है। उत्‍तर और उत्तर रेलवे पश्चिमी रेलवे प्रभावित देनों की सूची जा रही कर दी है। इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली की आने-जाने ओर आने वाली ट्रेनें हैं।

उत्‍तर रेलवे की करीब 139 ट्रेनें हैं शामिल

उत्‍तर पश्चिमी रेलवे के कुछेक ट्रेनें प्रभावित

किसान आंदोलन के चलते रोजाना ट्रेनें हो रही हैं प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण प्रारंभिक स्‍टेशन से ट्रेन रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा और ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 22 अप्रैल और ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा 23 अप्रैल को रद्द रहेगी।

About 150 trains affected due to farmers’ movement, plan journey only after seeing the schedule; See full list of affected trains