You are currently viewing लुधियाना का आरती चौक 3 महीनों के लिए बंद, शहर के हजारों लोगों की बढ़ी मुसीबतें

लुधियाना का आरती चौक 3 महीनों के लिए बंद, शहर के हजारों लोगों की बढ़ी मुसीबतें

लुधियाना: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फिरोजपुर रोड पर एलिवेटेड रोड बनने के कारण आरती चौक को बंद कर दिया गया है। आरती चौक पर एलिवेटेड रोड पर गार्ड के साथ रैंप का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस काम को पूरा करने में करीब 3 महीने का समय लगेगा।

चौक बंद होने से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कुछ उपाय सुझाए गए हैं, लेकिन उनका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। वहीं वेरका मिल्क प्लांट के ठीक सामने का रैंप बुधवार को खोल दिया गया है। इससे निश्चित तौर पर यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में फिरोजपुर रोड पर समराला चौक तक एलिवेटेड रोड तैयार करने का काम शुरू किया गया था। इस योजना पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 770 करोड़ रुपये खर्च कर 13 किमी एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, योजना को सितंबर 2022 तक पूरा किया जाना था। कोरोना काल के कारण करीब दो साल तक इस योजना पर काम नहीं हो सका।

Aarti Chowk of Ludhiana closed for 3 months, troubles increased for thousands of people of the city