जालंधर: जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस पर अब विधायक कहना है कि वह इस फैसले को चैलेंज करते हैं, और कोर्ट जाएंगे। इस फैसले के खिलाफ वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्पीकर से मिलने अंगुराल पहुंचे थे। हालांकि, स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं थे, इसलिए विधायक को कुछ समय इंतजार करने के बाद लौटना पड़ा। वह स्पीकर के सामने अपना पक्ष रखने पहुंचे थे।
लौटते समय अंगुराल ने कहा, ‘मैं स्पीकर से मिलने पहुंचा था, लेकिन वह विधानसभा में मौजूद नहीं हैं। मैं उनके सेक्रेटरी से मिलकर आया हूं। स्पीकर फिलहाल दिल्ली में हैं, जिसके चलते वह मिल नहीं सके। अब 11 जून को सुबह 11 बजे मुझे दोबारा बुलाया गया है। इस्तीफा वापस लेने का लेटर मैंने सेक्रेटरी के पास जमा कर दिया है, और रिसीविंग ले ली है।’
30 मई को शीतल अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने की चिट्ठी भेजी थी, लेकिन उसी दिन विधानसभा ने इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 31 मई को विधानसभा सैक्रेटरी की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई थी। हालांकि शीतल अंगुराल ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अदालत जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 30 मई को इस्तीफा वापस ले लिया था और विधानसभा ने उसी दिन इसे मंजूर कर दिया। इसकी नोटिफिकेशन भी जारी हो चुकी है।
Sheetal Angural got a big shock, the Assembly Speaker accepted his resignation; said- I challenge the decision… I will go to court