नूंह: हरियाणा के नूंह में टूरिस्ट बस में लग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है।
इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब 01:30 बजे हुआ। बता दें कि बस में सवार ज्यादातर लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे, जो बनारस और वृंदावन से दर्शन करके वापस आ रहे थे।
देखें VIDEO-
#WATCH | Haryana: Eight people were killed and over 20 injured after the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway in Nuh. The bus was returning from Vrindavan. pic.twitter.com/16IuWriUgo
— ANI (@ANI) May 18, 2024
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने पहुंचा लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोग आकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कालेज नलहड़ में 9 लाशें आ चुकी हैं, जिसमें 6 महिला और 3 पुरुष हैं।
a-tourist-bus-carrying-60-people-caught-fire-9-people-died-watch-video