नवांशहर: पंजाब के नवांशहर जिले के बखलौर गांव में एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक विदेश में रहता था और वहीं जहरीला पदार्थ निगलने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते युवक ने यह कदम उठाया है। मृतक की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए सरपंच बखलौर ने बताया कि उनके गांव का लड़का जसवीर सिंह जो विदेश में रहता है। वह अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इसके चलते जसवीर सिंह ने विदेश में कोई जहरीली चीज खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के परिवार की लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग के कारण जसवीर सिंह का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक लड़की के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे जसबीर सिंह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मुकंदपुर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
A Punjabi youth ended his life abroad by consuming poison; you will be shocked to know the reason