जालंधर: जालंधर के मकसूदां स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी में एक बेसहारा पशु की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मकसूदा के जिंदा रोड स्थित मोहल्ला श्री गुरु रविदास नगर के निवासी जसविंदर सिंह उर्फ किट्टी पुत्र नंद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, जसविंदर सिंह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहा था। जब वह जालंधर-अमृतसर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो अचानक एक आवारा पशु उसकी राह में आ गया। इससे एक्टिवा और पशु की टक्कर हो गई, जिसके कारण जसविंदर सड़क पर गिर पड़ा।
टक्कर के बाद, जसविंदर के पेट और पैर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उसे नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया गया। हालांकि, परिवार ने जसविंदर को निजी अस्पताल में ही भर्ती रखा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों का कहना है कि जसविंदर को रात करीब 9 बजे दूध लेने के लिए घर से भेजा गया था।
In Jalandhar, a young man who went out of his house to get milk did not return, a helpless animal became the reason for his death