You are currently viewing जालंधर में चन्नी की डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत; पढें… सुशील रिंकू, पवन टीनू, मोहिंदर केपी, बलविंदर कुमार और नीटू शटरा वाले को मिली कितनी Votes

जालंधर में चन्नी की डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से ऐतिहासिक जीत; पढें… सुशील रिंकू, पवन टीनू, मोहिंदर केपी, बलविंदर कुमार और नीटू शटरा वाले को मिली कितनी Votes

जालंधर: जालंधर सीट पर चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को 351325, भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 201922 तथा आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू को 187645, एसएडी के मोहिंदर सिंह केपी को 59520 तथा नीटू शटरा वाले को 1670 वोट मिले हैं। इस सीट से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के रिंकू और आप के टीनू के बीच मुख्य मुकाबला था जिसमें चन्नी ने बाजी मारते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है।