चंडीगढ़: इस समय पूरा पंजाब तप रहा है और पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। इसने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। लू के प्रभाव से लोग अपने घरों व दफ्तरों में ही दुबके रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई तक लू का असर जारी रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। कल शाम पंजाब के लुधियाना के समराला का तापमान पंजाब में सबसे ज्यादा बढ़ रहा है। यहां पारा 46.3 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, पठानकोट में तापमान 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। लू के चलते आज ज्यादातर शहरों का तापमान 45 के पार पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग ने लू के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके 5 दिनों से ज्यादा समय तक रहने की आशंका है। जालंधर का तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और लू के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Heat breaks 10 year record in Punjab, temperature crosses 46 degrees, orange alert issued for heat and weight