जालंधर: जालंधर में देर रात करीब 12 बजे भोगपुर में बीती रात एक बड़े टेंट हाउस में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और उन्होंने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के चलते लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड के जालंधर स्थित कंट्रोल रूम में रात करीब 11.55 बजे सूचना दी गई थी कि थाना भोगपुर के क्षेत्र में एक गोदाम में भीषण आग लगी है। रात के वक्त ड्यूटी पर मौजूद फायर ब्रिगेड अधिकारी सुखबीर सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत भोगपुर के लिए रवाना हो गए। भोगपुर के लिए जालंधर से सिर्फ एक ही गाड़ी भेजी गई थी। बाकी गाड़ियां भोगपुर फायर स्टेशन से ही आई थी।
करीब 10 लोगों की टीम ने मिलकर किसी आग पर रात करीब 2 बजे काबू पाया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हैं। मगर गोदाम मालिक के मुताबिक आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
A massive fire broke out in the warehouse of a tent house in Jalandhar.