You are currently viewing मातम में बदली खुशियां: बेटा पैदा होने के बाद मन्नत पूरी करने गया शख्स पानी में बहा, लुधियाना की नहर में 36 घंटे बाद मिला शव

मातम में बदली खुशियां: बेटा पैदा होने के बाद मन्नत पूरी करने गया शख्स पानी में बहा, लुधियाना की नहर में 36 घंटे बाद मिला शव

लुधियाना: लुधियाना में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक शख्स बेटा पैदा होने की मन्नत पूरी करने नहर में चावल चढ़ाने गया था। वहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में बह गया। घटना जगराओं में अखाड़ा नहर की है। अब 36 घंटे बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान मनजीत सिंह मनी के रूप में हुई है। 2 दिनों से लगातार गोताखोरों की टीम उसे ढूंढने में लगी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, फिली गेट के रहने वाले मनजीत सिंह मनी के घर 15 दिन पहले बेटे ने जन्म लिया था। जन्म के 13वें दिन रीति रिवाज़ के अनुसार घर में समारोह कराया गया। मीठे चावल बनाकर इसका प्रसाद नहर किनारे चढ़ाकर माथा टेका जाना था।

मन्नत को पूरी करने के लिए को मनजीत घर से बाइक पर प्रसाद लेकर निकला था। काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग जब नहर किनारे तलाश करने पहुंचे तो वहां मनजीत की बाइक खड़ी थी। साथ ही चप्पल और प्रसाद वाला बर्तन नहर किनारे था। जिसके बाद परिजनों को शक हो गया कि मनजीत नहर में पानी के बहाव में बह गया है।



मनजीत सिंह मनी के घर बेटे के जन्म के बाद खुशियों का माहौल था, लेकिन मनजीत की मौत के बाद घर में गमगीन माहौल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Happiness turned into mourning: After the birth of a son, a man who went to fulfill his vow drowned in water, body found after 36 hours in Ludhiana canal