You are currently viewing पंजाब में संदिग्ध हालत में 19 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप; उचित कार्रवाई की मांग

पंजाब में संदिग्ध हालत में 19 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप; उचित कार्रवाई की मांग

तरनतारन: तरनतारन जिले के वलीपुर नहर के पास से 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी और थाना सदर तरनतारन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान गांव डियाल, जिला तरनतारन निवासी रोबिनप्रीत सिंह (19) के रूप में हुई है। रोबिनप्रीत बीते कल अपने घर से किसी दोस्त के यहां गया था, जिसके बाद वह रात को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार देर शाम रोबिनप्रीत सिंह का शव वलीपुर नहर के पास से बरामद होने की सूचना मिली। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी और थाना सदर तरनतारन की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि मामले की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए जाने वाले बयानों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Body of a 19-year-old youth found in suspicious condition in Punjab