चंडीगढ़: पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने कई कार्यकर्ताओं को विभिन्न बोर्डों और निगमों में चेयरमैन और डायरेक्टर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जालंधर से पिछला चुनाव लड़ चुके पवन टीनू सहित कुल 16 कार्यकर्ताओं को चेयरमैन और डायरेक्टर पद दिए हैं।
जालंधर से पार्टी के चेहरे रहे पवन टीनू को पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। टीनू के अलावा पार्टी ने जिन अन्य कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद दिए हैं, उनमें दीपक चौहान को पंजाब लार्ज इंडस्ट्री का चेयरमैन, परमवीर बराड़ को पनसप का चेयरमैन, तेजपाल सिंह को पनग्रेन का चेयरमैन और हरजीत सिंह को मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, अन्नू बब्बर को वाटर रिसोर्स में डायरेक्टर, दीपक बांसल को गौ सेवा कमीशन का वाइस चेयरमैन और नयन छाबड़ा को पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। प्रभजीत सिंह, अमरदीप कौर को पंजाब स्टेट बस स्टैंड का डायरेक्टर, जसजीत सिंह मियांदिया और लखबीर सिंह तथा जगसीर सिंह को पंजाब डेयरी डेवलपमेंट में डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी द्वारा ये नियुक्तियां कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के कदम के तौर पर देखी जा रही हैं।
View this post on Instagram
Pawan Tinu became the chairman of Punjab Cooperative Bank