मोहाली: शादी के सिर्फ एक महीने बाद एक नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान सेक्टर-56 निवासी नेहा के रूप में हुई है। मोहाली के गांव बड़माजरा की रहने वाली नेहा का सेक्टर 56 के रवि के साथ 16 अप्रैल को अरेंज मैरिज हुआ था। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शादी की पहली महीनेगिरह पर रवि ने नेहा के दोनों भाइयों को रात के खाने के लिए अपने घर बुलाया था। सभी लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान रवि का फोन आया और वह बाहर चला गया। जब वह करीब एक घंटे बाद भी वापस नहीं आया, तो रवि की मां ने नेहा से भाइयों को खाना देने और खुद भी खाना खाने को कहा।
नेहा ने अपने भाइयों के लिए खाना तैयार किया और फिर अपने कमरे में चली गई। जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आई, तो उसकी सास ने उसके भाई को उसे देखने के लिए ऊपर भेजा। भाई जब ऊपर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। नेहा ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उसने धक्का देकर दरवाजा खोला, तो देखा कि नेहा पंखे से लटकी हुई थी। उसने अपने स्कार्फ से फंदा लगा लिया था। भाई तुरंत उसे नीचे उतारकर फेज-6 के सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर रवि अस्पताल पहुंचा। वहां नेहा के मायके वाले इकट्ठा थे और गुस्से में थे। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल की सुरक्षा कर्मियों ने रवि को वहां से घर भेज दिया। रवि ने चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर घटना की सूचना दी। चंडीगढ़ पुलिस रवि को बयान दर्ज कराने के लिए पलसौरा पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है और मृतका के पति से पूछताछ की जा रही है।
View this post on Instagram
newly-married-woman-ended-her-life-she-was-married