You are currently viewing एम्सटर्डम में दो पंजाबी युवकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, भीषण हादसे में दोनों ने गंवाई जान

एम्सटर्डम में दो पंजाबी युवकों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत, भीषण हादसे में दोनों ने गंवाई जान

होशियारपुर: हॉलैंड के प्रसिद्ध शहर एम्स्टर्डम से करीब 20 किलोमीटर दूर एक मोटरवे पर कल सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के होशियारपुर के दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह 4 बजे के करीब हुआ जब एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक दूसरे वाहन से टकरा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, होशियारपुर के रहने वाले 27 वर्षीय पवनजीत सिंह तेज रफ्तार से भारी वाहन चला रहे थे। उनके साथ बगल की सीट पर पुनीत कुमार नामक एक अन्य युवक बैठा था। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना पवनजीत सिंह की लापरवाही के कारण हुई। वह हाईवे पर आगे चल रहे एक अन्य रेफ्रिजरेटेड ट्रक से पीछे से टकरा गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और पवनजीत सिंह तथा पुनीत कुमार बुरी तरह से जल गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच, दूसरे रेफ्रिजरेटेड ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस घटना से होशियारपुर में शोक की लहर दौड़ गई है।

Two Punjabi youths died a painful death by being burnt alive in Amsterdam