चंडीगढ़: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा घोषित ‘इंडिया रैंकिंग 2024’ में पंजाब की सात यूनिवर्सिटियों ने देश की सर्वश्रेष्ठ 100 यूनिवर्सिटियों में जगह बनाई है। राज्य के भीतर मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल हुई है।
घोषित परिणामों के अनुसार, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, थापर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला 43वें, Lovely Professional University, फगवाड़ा 45वें, आईआईटी रोपड़ 48वें, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 60वें, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, मोहाली 64वें और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU), लुधियाना 80वें स्थान पर रही।
अन्य श्रेणियों में प्रदर्शन
हालांकि, ‘नए इनोवेशन’ श्रेणी में पंजाब का कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सका। ‘मैनेजमेंट’ श्रेणी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 36वां स्थान पाया। इस राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में कुल 1374 संस्थानों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 439 सरकारी और निजी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग के 1373, फार्मेसी के 439 और 1596 कॉलेज शामिल थे।
फार्मेसी और आर्किटेक्चर में मिली जगह
फार्मेसी श्रेणी की देशव्यापी टॉप 50 रैंकिंग में चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी ने 7वां स्थान हासिल किया। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मासूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को 9वां, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 20वां और पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी को 46वां स्थान मिला। ‘आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग’ श्रेणी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 13वें स्थान पर रही, जबकि चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को 30वां स्थान प्राप्त हुआ।
मेडिकल में डीएमसी और पीजीआई आगे
कानूनी शिक्षा (लॉ) श्रेणी में पंजाब का कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष 50 में जगह नहीं बना सका। वहीं, मेडिकल श्रेणी के टॉप 50 में लुधियाना के डीएमसी को 40वां स्थान मिला। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई), चंडीगढ़ इस श्रेणी में दूसरे और सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सेक्टर 32, चंडीगढ़ 35वें स्थान पर रहा। डेंटल श्रेणी में भी पंजाब का कोई संस्थान शीर्ष रैंकिंग में शामिल नहीं हो पाया। हालांकि, सर्वश्रेष्ठ राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को 5वां स्थान प्राप्त हुआ।
View this post on Instagram
7 universities of Punjab included in the top 100 of ‘India Ranking 2024’