जालंधर: जालंधर में एक 20 वर्षीय सरकारी महिला कर्मचारी का अपहरण कर उसे बेसुध हालत में पाया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी तुरंत परिवार को दी और जांच शुरू कर दी है। जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-5 ने बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी (29) को गिरफ्तार कर लिया है, जो रामामंडी फौजी वाली गली का निवासी है। हालांकि, यह वारदात अकेले व्यक्ति द्वारा नहीं की गई, बल्कि इसमें करीब 8 लोग शामिल थे।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करने की योजना बनाई है। पुलिस को जानना है कि लड़की को किस जगह पर ले जाकर छोड़ा गया और वारदात में कौन-कौन शामिल था। एफआईआर की पुष्टि थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने की है। इस केस में अब सांसद सुशील रिंकू भी पीड़िता के समर्थन में उतर गए हैं।
देखें LIVE-
रात के समय सिविल अस्पताल के गायनी वॉर्ड में जालंधर वेस्ट के एमएलए और अन्य नेता पहुंचे। पीड़िता के साथ दरिंदगी की गई है, और बयान होने के बाद पुलिस ने रेप की धारा जोड़ने का संकेत दिया है। एमएलए मोहिंदर भगत ने कहा कि किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा।
पीड़िता की मां के बयानों पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी मंगलवार को काम पर गई थी, लेकिन लौट कर नहीं आई। बुधवार को अगले दिन पुलिस ने सूचित किया कि उनकी बेटी दिल्ली में बेसुध हालत में पाई गई है।
परिवार ने तुरंत अपने दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को उक्त जगह पर जाने के लिए कहा। जिसके बाद बच्ची को उक्त परिवार के दिल्ली रह रहे रिश्तेदारों ने रिसिव किया और दिल्ली लाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में तुरंत जालंधर पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की।
परिवार ने बच्ची को घर वापस लाकर मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की। शनिवार को जालंधर के छात्र नेताओं और परिवार ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंच कर अधिकारियों से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने तुरंत केस दर्ज करने के आदेश दिए।
एसएचओ भूषण कुमार ने कहा कि फिलहाल लड़की बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं है। मेडिकल जांच करवाई गई है और रिपोर्ट आने के बाद केस में धारा जोड़ने की आवश्यकता पड़ी तो जोड़ी जाएगी। मामले की जांच जारी है।
20-year-old girl found unconscious after kidnapping in Jalandhar, gangrape suspected, condition critical; Former MP Sushil Rinku came in support, watch live