You are currently viewing Innocent Hearts के इनोकिड्स में अभिभावकों के लिए वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम

Innocent Hearts के इनोकिड्स में अभिभावकों के लिए वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम

जालन्धर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड व रॉयल वर्ल्ड) में वर्ष २०२२-२३ के लिए नर्सरी में दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए वर्चुअली इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया। अभिभावकों का स्वागत बनदीप कौर मैडम द्वारा किया गया। उन्होंने अभिभावकों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर विद्यालय की मनोविज्ञान विशेषज्ञा मैडम हिमानी सिंह ने अभिभावकों के साथ ‘गुड पेरेंटिंग’ के टिप्स साझे किए, जो बच्चों के पालन-पोषण को लेकर उनके लिए सहायक होंगे। इस अवसर पर आहार विशेषज्ञा मैडम अन्विता चटवाल ने बच्चों के फूड में न्यूट्रिशन संबंधी आवश्यकताओं के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। बच्चों के आहार व पोषण संबंधी उनसे प्रश्न भी किए गए। उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को टिफिन में पौष्टिक आहार ही भेजें। डिप्टी डायरैक्टर ऑफ इनोकिड्स मैडम अलका अरोड़ा ने कहा कि नर्सरी की क्लासें ६ जनवरी, २०२२ से वर्चुअली प्रारंभ होंगी।

Virtually Induction Program for Parents in Innocent Hearts InnoKids