You are currently viewing पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को दूर तक घसीटा, युवक की दर्दनाक मौत- आरोपी चालक फरार; गुस्साए लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़े

पंजाब में दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रक ने बाइक सवार को दूर तक घसीटा, युवक की दर्दनाक मौत- आरोपी चालक फरार; गुस्साए लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़े

लुधियाना: लुधियाना में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ताजपुर रोड कट के पास एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार एक युवक को लगभग 70 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी ट्रक के नीचे बुरी तरह दब गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हरबंस पुरा निवासी रोहन (21) के रूप में हुई है। राहगीरों ने बताया कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोहन की बाइक को टक्कर मार दी और उसे अपने साथ घसीटता चला गया। इस भयानक हादसे में रोहन की पसलियां बुरी तरह कुचल गईं। जब तक लोगों ने उसे ट्रक के नीचे से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया था, लेकिन वह भीड़ से छूटकर भाग निकला। लोगों के मुताबिक, ट्रक में दो लोग सवार थे। मृतक रोहन अपने पड़ोसी की बाइक पर घूमने गया था और अपने घर के पास एक स्कूल में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि वह काम पर जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

पार्षद अरुण ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ताजपुर कट के पास रोजाना हादसे होते हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुँची ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को शांत किया और संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने रोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Truck dragged bike rider for a long distance