मुंबई: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है। उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और उनके परिवार को भी गहरा सदमा लगा है।
मुकुल देव के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। विंदू ने बताया कि मुकुल पिछले कुछ समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा, “मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वह घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। वह एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें हमेशा याद करेंगे।”
मुकुल देव ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक खालीपन आ गया है।
View this post on Instagram
This famous actor of ‘Son of Sardar’ fame passed away