You are currently viewing पंजाब समेत इन राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें, 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने

पंजाब समेत इन राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें, 24 घंटे में 15,510 नए केस आए सामने

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस से 106 मरीजों की जान गई जिनमें से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हुई। इस दौरान महाराष्ट्र में जहां इस महामारी से 62 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं केरल में 15 और पंजाब में सात लोगों ने दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,510 नये मामले आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 96 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों में 11,288 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ सात लाख 86 हजार 457 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,116 बढ़कर 1.68 लाख से अधिक हो गये हैं। इसी अवधि में 106 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 157 हो गई है।