You are currently viewing पंजाब के इन 14 स्कूलों का शहीदों के नाम पर होगा नामकरण

पंजाब के इन 14 स्कूलों का शहीदों के नाम पर होगा नामकरण

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों के 14 और स्कूलों का शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य हस्तियों नाम पर नामकरण करेगी ताकि इन्हें इनके योजदान के लिये उचित सम्मान दिया जा सके।

सिंगला ने कहा कि होशियारपुर जिले के राजकीय एलिमेंट्री स्कूल हरिजन बस्ती बीनेवाल का नामकरण डॉ. बी.आर. अम्बेडकर, एक अन्य राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बीनेवाल का नामकरण कारगिल के शहीद बलदेव राज, बरनाला जिले के राजकीय प्राथमिक स्कूल पक्खों कलाँ का नामकरण शहीद रणजीत सिंह शौर्य चक्र विजेता राजकीय प्राथमिक स्कूल, फ़तेहगढ़ साहिब जिले के राजकीय मिडल स्कूल मछराए कलाँ का नामकरण शहीद अतर सिंह और शहीद जवाहर सिंह, गुरदासपुर जिले के राजकीय प्राथमिक विला तेजा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी सुरैण सिंह, मानसा जिले के राजकीय मिडल स्कूल का नामकरण शहीद गुरमेल सिंह, मोगा जिले के राजकीय उच्च विद्यालय डेमरू खुर्द का नामकरण शहीद लखवीर सिंह, पठानकोट जिले के राजकीय मिडल सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल घरोटा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी हंस राज, पटियाला जिले के राजकीय एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल मरदांहेड़ी का नामकरण शहीद सलीम ख़ान, संगरूर जिले के राजकीय उच्च विद्यालय का नाम शहीद हवलदार जगसीर सिंह, एस.ए.एस. जिले के राजकीय उच्च विद्यालय दप्पड़ का नामकरण शहीद सूबेदार बलवीर सिंह और तरन तारन जिले के राजकीय एलिमेंट्री स्कूल कलसियाँ खुर्द का नाम करण शहीद मंदीप सिंह, मुक्तसर साहिब जिले के राजकीय उच्च विद्यालय गग्गड़ का नामकरण शहीद सूबेदार जसवंत सिंह और राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल चक्क अटारी सदरवाला का नाम शहीद बलदेव सिंह से किया गया है।

These 14 schools of Punjab will be named after martyrs