You are currently viewing पंजाब में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, अब यहां एक पांच वर्षीय बच्चे के मुंह को बुरी तरह नोचा

पंजाब में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, अब यहां एक पांच वर्षीय बच्चे के मुंह को बुरी तरह नोचा

मोगा: पंजाब में कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोगा से सामने आया है जहां एक खूंखार कुत्ते ने एक पांच साल के बच्चे के मुंह को बुरी तरह नोच डाला। गनिमत यह रही कि पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्ते से छुड़ा लिया वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बच्चे की पहचान अरविंद्र सिंह वासी गांव वड़ा के रूप में हुई है। उसकी मां कुलदीप कौर ने बताया कि आज सुबह उसका बेटा रोज की तरह स्कूल जाने के लिए गेट पर खड़ा होकर स्कूल वैन का इंतजार कर रहा था। इस बीच अचानक कहीं से आए कुत्ते ने उसके बेटे पर हमला कर दिया और उसके मुंह का काफी मांस नोच डाला।

पड़ोसियों ने बेटे को कुत्ते से बचाया। उन्होंने बताया कि परिवार द्वारा तुरंत बेटे को मोगा के मथुरादास सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार देकर डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया है। कुलदीप ने बताया कि हमने इस संबंधी पुलिस में सूचना देकर गुजारिश की है कि खूंखार कुत्तों को गांव से बाहर निकाला जाए, ताकि किसी दूसरे बच्चे के साथ ऐसी दुर्घटना न हो सके।