You are currently viewing भंगड़े के दौरान पगड़ी उतार कर रखने वाले लड़के ने गुरुद्वारे में जाकर मांगी माफी, कहा- ‘जो हुआ ठीक नहीं हुआ’

भंगड़े के दौरान पगड़ी उतार कर रखने वाले लड़के ने गुरुद्वारे में जाकर मांगी माफी, कहा- ‘जो हुआ ठीक नहीं हुआ’

अमृतसर: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमृतसर का एक युवक स्टेज पर परफॉर्म करते समय पगड़ी ढीली हो जाती है, जिसके कारण वह पगड़ी उतारकर स्टेज पर नीचे रख देता है और उसके बाद वह परफॉर्म करने लगता है। खुले बालों के साथ मंच पर उतरे युवक का लोगों ने कड़ा विरोध जताया।

भंगड़े के दौरान अपनी पगड़ी उतारने वाले लड़के नारायण सिंह ने अब गुरु घर जाकर माफी मांगी है। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने माथा टेका और कहा- जो हुआ, अच्छा नहीं हुआ। मेरा पूरा परिवार अमृतसर से है। मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है और अब मैं अपनी गलती माफ करने के लिए गुरु घर आया हूं।

The boy who removed his turban during Bhangra went to the Gurudwara and apologized, saying – ‘Whatever happened was not right’