गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर जिले में शनिवार सुबह लगभग 4:45 बजे एक बड़े धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। जिले के गांव चिचरा में हुए इस जोरदार धमाके के कारण एक खाली खेत में 40 फुट लंबा और 15 फुट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया है। धमाके की आवाज इतनी भीषण थी कि इसे सुनकर ग्रामीण सहम गए और तीन से चार किलोमीटर के दायरे में स्थित लोगों के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
गांव चिचरा में रात भर में चार धमाकों की आवाजें सुनाई देने की बात कही जा रही है। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह के अनुसार, गांव के खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने बताया कि गड्ढे के आसपास बम जैसी कोई चीज बिखरी हुई मिली है। इस घटना के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया गया है, और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
View this post on Instagram
The area in Gurdaspur was shaken by the loud explosions