You are currently viewing जालंधर में चोरों का आतंक जारी: मशहूर मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

जालंधर में चोरों का आतंक जारी: मशहूर मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

जालंधर: शहर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला व्यस्त इलाके से सामने आया है जहां बेखौफ चोरों ने एक मशहूर मेडिकल स्टोर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, इसके बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

घटना बीती रात करीब 2.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, जालंधर के मशहूर अनेजा मेडिकल स्टोर पर नकाबपोश चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और डोनेशन बॉक्स में रखी नकदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

मेडिकल स्टोर के मालिक के मुताबिक, चोरी की यह वारदात पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है, जो कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करती है। उन्हें पीसीआर कॉल के जरिए चोरी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरी की यह पूरी घटना दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश युवक चोरी को अंजाम देते साफ दिखाई दे रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)