You are currently viewing जर्मनी के डॉक्टर भी हुए डॉ. हरप्रीत सिंह के मुरीद! जालंधर पहुंच आर्थोनोवा हॉस्पिटल में देखेंगे विश्वस्तरीय रोबोटिक सर्जरी

जर्मनी के डॉक्टर भी हुए डॉ. हरप्रीत सिंह के मुरीद! जालंधर पहुंच आर्थोनोवा हॉस्पिटल में देखेंगे विश्वस्तरीय रोबोटिक सर्जरी

जालंधर: जर्मनी के एक जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. एलियोस फ्रांज, उत्तरी भारत के प्रसिद्ध रोबोटिक, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंडोस्कोपिक सर्जन डॉ. हरप्रीत सिंह द्वारा किए गए ऑपरेशनों को देखने के लिए जालंधर स्थित ऑर्थोनोवा हॉस्पिटल आ रहे हैं।

डॉ. एलियोस फ्रांज St Marienkrankenhaus सोएगेन के हॉस्पिटल ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन में सीनियर कंसलटेंट हैं। वे यूरोपीय हॉस्पिटलाइजेशन केंद्र और मिनिमल इनवेसिव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के विशेषज्ञ भी हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. हरप्रीत सिंह रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी के क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनकी उपलब्धियां दुनियाभर के सर्जनों को प्रेरित करती हैं। डॉ. फ्रांज का यह दौरा डॉ. हरप्रीत सिंह की विशेषज्ञता और उनके द्वारा किए जा रहे उन्नत सर्जिकल प्रक्रियाओं का प्रमाण है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Doctors from Germany also became admirers of Dr. Harpreet Singh