You are currently viewing मस्कट जा रही फ्लाइट के इंजन से निकलने लगा धुआं, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बची 200 यात्रियों की जान

मस्कट जा रही फ्लाइट के इंजन से निकलने लगा धुआं, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बची 200 यात्रियों की जान

मुंबई: बांग्लादेश के चटगांव से ओमान के मस्कट जा रही सलाम एयर की एक फ्लाइट की बुधवार देर रात नागपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया गया है कि पायलट को फ्लाइट के इंजन से धुआं उठता दिखा था। इसके बाद विमान की नागपुर में ही आपात लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में 200 यात्री और सात क्रू के सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

Smoke started coming out of the flight engine going to Muscat emergency landing in Nagpur; The lives of 200 passengers were narrowly saved.