You are currently viewing जालंधर में सिक्योरिटी कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार, लगा 51 हजार का चूना

जालंधर में सिक्योरिटी कर्मचारी ऑनलाइन ठगी का शिकार, लगा 51 हजार का चूना

जालंधर: जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें निरन्तर बढ़ती जा रही है। जानकारी के अभाव आमजन शातिरों ठगों के निशाने बन रहे हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन ठगी का एक औऱ मामला सामने आया है जहां एक निजी इंस्टिट्यूट के सिक्योरिटी कर्मचारी के खाते से 51 हजार रुपए साफ कर दिए गए।

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने आनलाइन पैसे ट्रांसफर न होने पर उनके इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर ले लिया। उस नंबर कर कॉल करने के बाद दूसरी ओर बोल रहे व्यक्ति ने पीड़ित को बातों में उलझाकर उनके बैंक डिटेल्स हासिल कर लिए और फिर उनके खाते से 51 हजार निकाल लिए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ऋषभ ने बताया कि उन्होंने आनलाइन किसी को 2 हजार रुपए भेजे थे। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब पैसे ट्रांसफर न हुए तो कस्टमर केयर से बात करने के लिए इंटरनेट से नंबर लिया। नंबर डायल किया तो दूसरी ओर बैठे व्यक्ति ने धीरे-धीरे उससे बैंक डिटेल्स मांगी। बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देते ही उसके खाते से 51 हजार रूपए गायब हो गए।

Security worker in Jalandhar was a victim of online fraud, got a loss of 51 thousand