You are currently viewing पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री का बड़ा एक्शन, RTA को किया सस्पेंड

पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री का बड़ा एक्शन, RTA को किया सस्पेंड

बठिंडा (PLN) : पंजाब के सीएम भगवंत मान और ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कड़ा एक्शन लेते हुए बठिंडा के RTA बलविंदर सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है  बता दे कि यह कार्रवाई बस परमिट जारी करने के मामले में हुई है. कांग्रेस सरकार के समय निजी बस ऑपरेटरों को ज्यादा परमिट जारी करने का मामला है

जानकारी के लिए बता दे कि, सोमवार को परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आरटीए कार्यालय में अचानक दबिश दी थी. करीब एक घंटे तक कार्यालय में बैठकर सभी बसों के परमिट चेक किए।  वहीं जो खामियां मिलीं, उनके लिए उन्होंने आरटीए समेत कार्यालय के बाकी अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी 

 

ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 16 मई को आर. टी. ए. दफ़्तर की अचानक चैकिंग की थी, जिस दौरान उनकी तरफ से परमिट और बस के टाईम -टेबल में कुछ कमिया पाई  गई थीं। उस समय उन्होंने प्रमुख सचिव (ट्रांसपोर्ट) विकास गर्ग को इस मामले की जांच करके एक हफ़्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।