फगवाड़ा: पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी नीति के तहत कपूरथला पुलिस ने अपने ही विभाग के चार कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये सभी कर्मी सीआईए फगवाड़ा में तैनात थे।
गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में एक सब-इंस्पेक्टर, दो एएसआई (सहायक उप-निरीक्षक) और एक कांस्टेबल शामिल हैं। इन सभी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
फगवाड़ा की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि डीआईजी जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीआईए फगवाड़ा के इंचार्ज बिसमिन सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूप सिंह के रूप में हुई है। प्राथमिक सूत्रों के अनुसार, इन पर तस्करी और पैसों के लेन-देन से संबंधित मामले में 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का आरोप है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आज मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सदर पुलिस फगवाड़ा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
View this post on Instagram
Punjab police’s feat, took a bribe of Rs 2.5 lakh to release