You are currently viewing लगातार 11वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अपने शहर का भाव जानने के लिए करें ये काम

लगातार 11वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, अपने शहर का भाव जानने के लिए करें ये काम

 

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने लगातार 11वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 77.28 रुपए हो गया। वहीं डीजल का दाम 75.79 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

 

 

इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि 11 दिनों में पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 6.40 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

 

 

 

प्रमुख शहरों के भाव-

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 77.28 75.79
मुंबई 84.15 74.32
चेन्नै 80.86 73.69
कोलकाता 79.08 71.38
नोएडा 78.67 68.89
रांची 75.86 72.08
बेंगलुरु 79.79 72.07
पटना 80.79 73.76
चंडीगढ़ 74.39 67.75
लखनऊ 78.57 68.80

 

 

 

 

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

 

 

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video-