You are currently viewing CBSE परिणामों में DIPS का शानदार प्रदर्शन, 70 विद्यार्थी ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

CBSE परिणामों में DIPS का शानदार प्रदर्शन, 70 विद्यार्थी ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

जालंधर (अमन बग्गा): सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 12 वीं के परिणामों में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम देते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा नया कीर्तिमान स्थापित किया। सभी मेधावी विद्यार्थियों व स्कूल के प्रिंसिपल्स को डिप्स चेन के एमडी तरविंदर सिंह, सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और जशन सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा विद्यार्थियों के रोशन भविष्य की कामना की। परीक्षा के परिणामों में डिप्स स्कूल नूरमहल की सुखराज ने कॉमर्स में 97.6 प्रतिशत, नॉन मैडिकल में डिप्स मेहता चौक के हरनूर और नूरमहल के जसकरण ने 96.6, मैडिकल में डिप्स नूरमहल के आर्यन और गुरप्रीत ने 95.6 और आर्टस में डिप्स सूरानस्सी के दिपांक्षी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कॉमर्स में डिप्स मेहता चौक की मन्नत प्रीत, नॉन मैडिकल में मेहता चौक की हरनूर , डिप्स नूरमहल के जसकरण ने 96.6 अंक, कॉर्मस में अर्बन एस्टेट की भूमिका ने 95.8, कॉमर्स में करोल बाग की वनीत कौर और दृष्टि ने, कपूरथला की खुशप्रीत ने,नूरमहल की प्रिज्ञा ने, नॉन मैडिकल में कपूरथला के समर्थ ने, मैडिकल में नूरमहल के आर्यन और गुरप्रीत ने95.6 ,मैडिकल में नूरमहल की प्रिया ने 95.2, कॉमर्स में कपूरथला की रवदीप ने 95, कॉमर्स में हरियाणा भूंगा की साक्षी, भोगपूर की अर्शदीप कौर ने 94.8, टांडा की जन्नत वैद ने 94.8, नॉन मैडिकल में करोल बाग के हिमांशू , सूरानस्सी के जपनूर, मेहता चौक के अशमजोत ने, कपूरथला की धर्मप्रीत ने नॉन मैडिकल, कॉमर्स में कपूरथला की रिषीभा और जश्नप्रीत ने 94.6,कॉमर्स में सूरानस्सी की सरस्वती, उग्गी की अर्पना, मैडकिल में रइया की काजलप्रीत ने 94.4,कॉमर्स में सूरानस्सी के संजीत, नॉन मैडिकल में कपूरथला के तुषार ने 94,कॉमर्स में ढिलवां के जसप्रीत ने 93.8, मैडिकल में करोल बाग की पूजा ने, आर्ट्स में सूरानस्सी की गुरप्रीत 93.6, कॉमर्स में मेहता चौक की जसमीत ने 93.4, कॉमर्स में अर्बन एस्ट्टे में रिद्धी, हरियाणा भूंगा के राजनदीप, भोगपूर की ईशा, कपूरथला की चांदवी, नॉन मैडिकल में अर्बन एस्टेट के सहजबीर ने 93.2, नॉन मैडिकल में सूरानुस्सी के जसकरण, आर्ट्स में नूरमहल के हरमीन ने 92.8, मैडिकल में अर्बन एस्टेट में सानया ने, नॉन मैडिकल में हरियाणा के हुनर ने 92.6, कॉमर्स में बैगोवाल की कोमलप्रीत, मैडिकल में टांडा की प्रभदीप, नॉन मैडिकल में नूरमहल में हिमाशूं ने 92.4, कॉमर्स में मेहता चौक के अनमोल, कपूरथला के अरमानप्रीत ने 92,कॉमर्स में हरियाणा की गुरप्रीत, मेहताचौक के गुरमनप्रीत ने91.8, नॉनमैडिकल में करोल बाग के दिवजोत, आर्टस में ढिलवां के हरजी ने 91.6, आर्ट्स में सूरानस्सी की सावी , मैडिकल में नूरमहल के गणेश ने 91.2, कॉमर्स की सूरानस्सी की झलक, मेहता चौक की इमरोज, कपूरथला की गुनगुन, नॉन मैडिकल की भोगपूर की तरणप्रीत, मेहता चौक के अजय पाल ने 91, कॉमर्स में भोगपूर की गुरविंदर कौर, टांडा की महकप्रीत, मैडिकल की ढिलवां की खुशप्रीत 90.8, नॉन मैडिकल में मेहतचौक के शाहबाज, कॉमर्स में मेहताचौक के तजिंदरबीर ने 90.6, मैडकिल में मेहताचौक की मुस्कानप्रीत, कॉमर्स में ढिलवां की हरप्रीत और शुभम अरोड़ा ने 90.4, कॉमर्स में नूरमहल की जैसमीन ने 90.2, कॉमर्स में सूरनुस्सी के संयम और रिया, मैडिकल में मेहता चौक की अरिंदर ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए।