You are currently viewing एक और भारतीय की चमकी किस्मत, 28 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी नहीं उठा रहा था फोन

एक और भारतीय की चमकी किस्मत, 28 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद भी नहीं उठा रहा था फोन

दुबईः यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय शख्स रातों रात करोड़पति बन गया है। दरअसल, शारजाह में रहने वाले शोजित के एस ने अबू धाबी ड्यूटी फ्री टिकट ड्रा में लॉटरी जीती है जिसमें उन्हें 1.5 करोड़ दिरहम मिले है यानी करीब 28 करोड़ रुपए। इसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया।

बता दें कि, शोजित ने एक अप्रैल को ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिल्कुल पता नहीं था कि वह जीते हैं। लॉटरी अधिकारियों ने उनसे बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया पर वह फोन काट रहे थे। हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था, क्योंकि हमें पता था कि शोजित शारजाह में कहां रहते हैं।

इससे पहले एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे। इसके अलावा आठ अन्य भारतीय और एक पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला।