You are currently viewing 2000 के नोट को लेकर अब सरकार ने कही ये बात

2000 के नोट को लेकर अब सरकार ने कही ये बात

नई दिल्ली: क्या 2000 का नोट चलन से बाहर होगा अक्सर ये सवाल सामने आते रहते हैं वहीं सरकार इसको लेकर स्थिति साफ करती रही है कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, एक दफा फिर ये बात कही जा रही है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एटीएम से अब 2000 के नोट से ज्यादा 500 के नोट निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों के जेहन में ये सवाल आ जाता है कि क्या ये बंद होने वाले हैं। सरकार ने कहा है कि 2000 नोट अब एटीएम से कम निकलेंगे मगर आपको ये किसी भी ब्रांच से आसानी से मिलते रहेंगे।

सरकार 2000 के वजाय 500 और 200 के साथ 100 रुपयों को ATM में ज्यादा फीड कर रही है क्योंकि दो हजार के नोट से लोगों को इसका छुट्टा (change) कराने में अक्सर दिक्कत आती है। इसलिए बैंकों के एटीएम से अब 2,000 के बजाय 500 के नोट अधिक निकल रहे हैं।

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद भरपाई के लिए 2000 रुपए के नोट आए थे। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल सूचना के अधिकार RTI के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में कहा था कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 के नोट की छपाई बंद कर दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई निर्देश नहीं है। बैंक ने खुद ही अपने एटीएम में छोटे नोट डालना शुरू कर दिया है, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो। ATM में अब 2000 रु की जगह 500 रुपए के नोट बढ़ाए जाएंगे ताकि लोगों को सुविधा रहे। वहीं 2000 रुपए के नोट बैंक शाखाओं में आसानी से मिलते रहेंगे इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।