You are currently viewing लुधियाना के लिए राहत की खबर, जांच के लिए भेजी गई 61 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

लुधियाना के लिए राहत की खबर, जांच के लिए भेजी गई 61 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

लुधियाना (अश्विनी/अनिल): कोरोना संकट से जूझ रहे लुधियाना से अच्छी खबर सामने आई है। जांच के लिए 61 संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ गई है। सभी मरीज नेगेटिव पाए गए है। यह जानकारी पंजाब के विशेष मुख्‍य सचिव केबीएस सिद्धू ने ट्वीट कर दी। 61 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

वहीं रविवार को जगराओं के सिविल अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय शख्स कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्‍पताल के स्‍टाफ व डॉक्‍टरों ने तालियां बजाकर संक्रमण से मुक्‍त हुए मरीज को विदा किया। अब तक शहर में कोरोना के 6 मरीज ठीक हो चुके हैं। उक्त मरीज का 9 अप्रैल को टेस्ट पॉजिटिव आया था।