You are currently viewing पंजाब में दाखिल होने वाले यात्रियों के लिए नए निर्देश जारी

पंजाब में दाखिल होने वाले यात्रियों के लिए नए निर्देश जारी

 

चंडीगढ़ः कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत 7 जुलाई से जो भी व्यक्ति रोड, रेल या हवाई मार्ग के रास्ते पंजाब में दाखिल होगा, उसको अगले आदेश तक डाक्टर की निगरानी में रखा जाएगा। पंजाब की यात्रा पर आने से पहले यात्री को ई-रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। इसके लिए कोवा एप मोबाइल फोन पर इंस्टाल करना जरूरी होगा।

 

 

डीसी महिदरपाल गुप्ता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल या हवाई मार्ग के जरिए यात्रा कर रहा है तो उसके पास स्लिप होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रा कर आने वाले व्यक्ति अपने आप को 14 दिन क्वारंटाइन में रखेगा। रोजाना सेहत के बारे में जानकारी कोवा एप या 112 नंबर पर फोन पर मुहैया करवाएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया-