You are currently viewing पंजाब में जारी हुई नई गाइडलाइंस, इस दिन से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल

पंजाब में जारी हुई नई गाइडलाइंस, इस दिन से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल

जालंधर: पंजाब में कोरोना के मामले कम होने से एक बार फिर अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजाब सरकार की तरफ से यूनिवर्सिटी और कोचिंग कक्षाएं खोलने के बाद अब स्कूल खोलने का भी फैसला किया गया है।

इसके लिए पंजाब सरकार ने नर्सरी से पांचवी तक के स्कूल खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर जारी आदेश के मुताबिक नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों के लिए 17 फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि इस आदेश के मुताबिक कहा गया है कि छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी माध्यम चुन सकते हैं क्योंकि दोनों प्रकार की कक्षाएं चलती रहेंगी।

ऑफलाइन क्लासेस के दौरान सभी संस्थानों को सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर, मास्क और सेनिटाइजेशन जैसे सभी नियमों का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही 15 से 18 साल के छात्रों को वैक्सीन लगी हो ये देखना भी जरूरी है। गौरतलब है कि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 7,55,000 से अधिक हो गयी है । वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 17,500 से ज्यादा है ।