You are currently viewing मोदी साहब, इतना काम क्यों… 6 वर्षीय बच्ची का VIDEO देख उपराज्यपाल ने दिए नीति में बदलाव के आदेश

मोदी साहब, इतना काम क्यों… 6 वर्षीय बच्ची का VIDEO देख उपराज्यपाल ने दिए नीति में बदलाव के आदेश

नई दिल्‍ली: दुनिया भर में लाखों लोगों को कोरोनवायरस महामारी के कारण घर के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जिसके कारण सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डेली रूटीन में बदलाव आया है। जहां देश भर में लाखों छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर में छह साल की एक बच्ची ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मासूमियत भरा सवाल किया है। बच्‍ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक छोटे से वीडियो में लड़की ने प्रधानमंत्री से स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने की अपील की। वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 4.20 लाख बार देखा जा चुका है और लगभग 21,000 लाइक्स मिले हैं। वीडियो ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का ध्यान आकर्षित किया है। उपराज्यपाल ने स्कूली शिक्षा विभाग को स्कूली छात्रों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए 48 घंटे में नीति बनाने का निर्देश दिया है।

देखें VIDEO-