You are currently viewing बड़ा हादसा: ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर नदी में लुढ़का, यात्रियों में मची चीख-पुकार; बाल-बाल बचे 84 पैसेंजर

बड़ा हादसा: ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर नदी में लुढ़का, यात्रियों में मची चीख-पुकार; बाल-बाल बचे 84 पैसेंजर

सिमडेगा: झारखंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार रात कनारोंवा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर देव नदी की ओर लुढ़क गया। गति कम होने की वजह से ट्रेन के सभी सात यात्री कोच पटरी से नहीं उतरे, लिहाजा कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय यात्रियों में डर देखने को मिला और उस दौरान चीख पुकार मच गई।

Hatia Rourkela Train Engine Derailed And Rolled Into River - हादसा:  हटिया-राउरकेला ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर नदी में लुढ़का, 84 यात्री  बाल-बाल बचे - Amar Ujala Hindi News Live

रांची रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) नीरज अंबष्ट ने बताया कि यह दुर्घटना बानो रेलवे स्टेशन के ठीक बाद कनारोंवा रेलवे स्टेशन से हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन के रवाना होते ही रात्रि आठ बज कर 18 मिनट पर घटित हुई। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

डीआरएम ने बताया कि सात कोचों वाली यह ट्रेन कनारोंवा स्टेशन से लगभग 700 मीटर दूर ही दुर्घटनाग्रस्त हुई जिस वजह से ट्रेन की गति कम थी। ट्रेन की गति कम होने की वजह से इंजन के अलावा यात्री कोच पटरी से नहीं उतरे और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बाल बाल बची पैसेंजर ट्रेन (सांकेतिक फोटो)

यह ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन से शाम को राउरकेला के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन का चालक भी दुर्घटना में बाल-बाल बचा गया। ट्रेन में कुल 84 यात्री ही सवार थे। डीआरएम अंबष्ट ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है और सारे यात्री स्टेशन पर ही रूके हुए हैं।

Major accident: Train engine derailed and rolled into the river, screaming among the passengers; 84 passengers left narrowly