You are currently viewing केदारनाथ में बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश, गिरते ही दो टुकड़ों में बंटा

केदारनाथ में बड़ा हादसा: लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश, गिरते ही दो टुकड़ों में बंटा

केदारनाथ/ऋषिकेश: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा होते-होते टल गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश की एक एयर एंबुलेंस केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह एयर एंबुलेंस एक मरीज, श्रीदेवी नाम की महिला को एयर रेस्क्यू कर ऋषिकेश लाने के लिए केदारनाथ गई थी।

हादसा हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर लैंडिंग से ठीक पहले हुआ। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण उसकी आपात लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

एयर एंबुलेंस में पायलट के अलावा एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीनों लोग सुरक्षित हैं।

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से जुड़े हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन इस बार पायलट की कुशलता से यात्रियों की जान बच गई, जो राहत की बात है। पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Major accident in Kedarnath: Helicopter crashes during landing