You are currently viewing केजरीवाल और CM मान ने किया स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन, बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेता डिटेन; BJP नेता को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

केजरीवाल और CM मान ने किया स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन, बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेता डिटेन; BJP नेता को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

अमृतसर: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल बुधवार को अमृतसर पहुंचे हैं। यहां पंजाब CM भगवंत मान के साथ मिलकर स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में खलल पड़ने की आशंका से पंजाब पुलिस ने बेरोजगार अध्यापक यूनियन के नेताओं को डिटेन कर दिया।

इनमें मानसा से 646 बेरोजगार PTI यूनियन के अध्यक्ष गुरलाभ सिंह और सिप्पी शर्मा शामिल हैं। सिप्पी शर्मा वहीं युवती हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने मोहाली धरने में पहुंचकर मुंह बोली बहन कहा था। इतना ही नहीं, अमृतसर में भाजपा नेता रमन कुमार को भी होम अरेस्ट पर रखा गया है। रमन कुमार ने सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का घेराव करने की घोषणा की थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।


शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा- पंजाब में शिक्षा क्रांति की शुरुआत हो गई है, आज स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे। मैं यह दावा कर सकता हूं कि यह स्कूल न केवल बुनियादी ढांचे के आधार पर, बल्कि पाठ्यक्रम और सुविधाओं के आधार पर भी राज्य के निजी स्कूलों को चुनौती दे सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Kejriwal and CM Mann inaugurated School of Eminence, leader of unemployed teachers union detained; Police put BJP leader under house arrest