जालंधर: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हाथ यह बड़ी सफलता सीमा पार से चल रहे इस नेटवर्क को उजागर करने के बाद लगी है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ गांधी अपने दो साथियों के साथ पिछले तीन सालों से सीमा पार के नशा तस्करों के संपर्क में था और इस धंधे को चला रहा था। इन सभी आरोपियों के खिलाफ जालंधर के पीएस डिवीजन नंबर 8 में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Jalandhar Commissionerate Police busted drug smuggling network