चंडीगढ़: चंडीगढ़ में अब महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वर्तमान में सिख महिलाओं को हेलमेट पहनने से छूट है। इस संबंध में चंडीगढ़ के एसएसपी ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस कोरोना काल में चंडीगढ़ में बिना हेलमेट यात्रा करने वाली महिलाओं का चालान नहीं कर रही है। अब फिर से, हमारी लगभग 15 टीमें हैंडीकैम वीडियो बनाती हैं और चालान डाक के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरुषों के साथ दुपहिया वाहनों पर यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
चंडीगढ़ की एसएसपी (ट्रैफिक) मनीषा चौधरी ने महिलाओं से अपील की है कि वे चंडीगढ़ की सड़कों पर ड्राइविंग करते समय हेलमेट पहनकर पीछे बैठें। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं की अपनी सुरक्षा के लिए है। एसएसपी ने कहा कि इन चालानों से सिर्फ सिख महिलाओं को छूट है। यह मामला फिलहाल पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित है और इस पर सितंबर में सुनवाई होनी है। सिख महिलाओं, चाहे पगड़ी पहनी हो या नहीं, को चालान काटने से छूट दी गई है, जबकि अन्य महिलाओं को नहीं।
एसएसपी ने बताया कि इससे पहले भी चंडीगढ़ में बिना हेलमेट महिलाओं का चालान किया जाता था। चंडीगढ़ में यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने और सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। आगे एसएसपी ने कहा कि पिछले 2 से 3 महीने में इन चालानों में काफी इजाफा हुआ है। पिछले जून तक करीब 7 हजार ऐसे चालान यातायात पुलिस कर्मियों ने अपने हैंड कैमरों के जरिए किए हैं।
It is mandatory for women to wear helmet, online challan will come home if they drive scooty without helmet