You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने एक वाइब्रेंट फ्रेशर्स पार्टी के साथ फ्रेशर्स का किया स्वागत

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने एक वाइब्रेंट फ्रेशर्स पार्टी के साथ फ्रेशर्स का किया स्वागत

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने रंगों के कैलीडोसकोप में, अपनी वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी – परिचय 2023 की मेजबानी की, जिसमें ऐकेडमिक कम्यूनिटी के नए सदस्यों का खुले दिल से स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत सम्माननीय गणमान्य व्यक्तियों श्रीमती शैली बौरी, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स, श्रीमती अराधना बौरी, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिज़, डॉ. पलक गुप्ता बौरी, डायरेक्टर सीएसआर, श्रीमती शर्मीला नाकरा, डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स तथा डॉ. धीरज बनाती, डिप्टी डायरे1टर एफीलिएशन, प्लानिंग, एंड इम्पलीमेंनटेशन के स्वागत के साथ हुई। इसके तुरंत बाद, मेहमानों को दीप प्रज्ज्वलन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।

विभिन्न स्ट्रीक्स के विद्यार्थियों ने सोलो सोंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और कोरियोग्राफी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद विद्यार्थी एंकरों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

फ्रेशर्स द्वारा किए गए रैंप वॉक ने सभी का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों ने जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की। निर्णायकों की भूमिका आईएचएस, लोहारां से श्रीमती नीति भाटिया, पीजीटी साइकोलॉजी एंड सोशियोलॉजी तथा श्रीमती नीलू साही, टीजीटी इंग्लिश द्वारा निभाई गई।

विजेताओं को सम्माननीय अतिथियों द्वारा उपाधियों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्री राहुल जैन, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Innocent Hearts Group of Institutions Loharan welcomes freshers with a vibrant freshers’ party