You are currently viewing पंजाब में विदेश भेजने का झांसा देकर लगाई 47 लाख की ठगी, जांच के बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाब में विदेश भेजने का झांसा देकर लगाई 47 लाख की ठगी, जांच के बाद ट्रैवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज

लुधियाना: लुधियाना के एक ट्रैवल एजेंट ने कनाडा भेजने का झांसा देकर एक युवक से 47 लाख रुपए की ठगी की। इस मामले में थाना डेहलो की पुलिस ने गुरिंदर पाल सिंह निवासी जीरा जिला फिरोजपुर की शिकायत पर सराभा नगर निवासी गौरव सूद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 28 फरवरी 2022 को गुरिंदर पाल सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत देते हुए बताया कि उसके बेटे मनप्रीत सिंह को विदेश जाना था।

वर्ष 2021 में उसने ट्रैवल एजेंट गौरव सूद से संपर्क किया। आरोपी ने लड़के को बहुत आसानी से कनाडा भेजने की बात कही और उससे 47 लाख रुपए ले लिए। कई महीने बीत जाने के बावजूद आरोपी ने न तो लड़के को कनाडा भेजा और न ही रकम वापिस की। इसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गौरव सूद के खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

In Punjab, fraud of Rs 47 lakh was done on the pretext of sending the person abroad, after investigation, FIR registered against the travel agent