You are currently viewing भारत में कोरोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 33 लाख के पार

भारत में कोरोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा केस, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 33 लाख के पार

 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को देश में इस घातक वायरस के 76 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में देश में दर्ज हुए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 60 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 76,014 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1017 लोगों की मौत हो गई।

 

 

 

रिकॉर्ड संख्या में मिले मामलों के कारण देश में कोरोना से अबतक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,04,598 हो गया है। बुधवार को कोरोना मरीजों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे।

 

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया