You are currently viewing ICC को लगा 21 करोड़ रुपए का चूना, फर्जी ईमेल बनाकर इस तरह दिया ठगी को अंजाम

ICC को लगा 21 करोड़ रुपए का चूना, फर्जी ईमेल बनाकर इस तरह दिया ठगी को अंजाम

नई दिल्ली: आईसीसी यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कुछ बदमाशों ने भुगतान के लिए आईसीसी के सलाहकार के नाम पर एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और वाउचर के रूप में इस ठगी को अंजाम दिया। दुबई ऑफिस के किसी भी अधिकारी ने इस मुद्दे पर अपना बयान देने से इनकार कर दिया है, मगर क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो आईसीसी ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ बदमाशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक आईसीसी के सलाहकार के नाम पर एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और फेडरेशन के सीएफओ से भुगतान के लिए वाउचर की मांग की। हैरानी की बात तो यह है कि ICC में किसी ने भी अलग-अलग बैंक के अकाउंट नंबर पर ध्यान नहीं दिया।

इस मुद्दे को लेकर ICC के अधिकारी अब अमेरिका में कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बात कर रहे हैं। मगर अधिकारिक रूप से इस मामले में हर कोई चुप्पी साधे हुआ है। 21 करोड़ की इस धोखाधड़ी के बाद आईसीसी के दुबई कार्यालय में मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और उनके विभाग सुर्खियों में है।

ICC got cheated of Rs 21 crore this is how fraud was done by creating fake emails