खन्ना: लुधियाना के खन्ना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया। पीड़िता फैक्ट्री से काम खत्म कर घर लौट रही थी, तभी उसके पति ने उसे रास्ते में रोक लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना गोल्डन पैलेस के पास हुई। पीड़िता जैस्मीन जब काम से लौट रही थी, तभी उसके पति सलीम मोहम्मद ने बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से उसका रास्ता रोक लिया। सलीम ने जैस्मीन पर पहले से दर्ज एक आपराधिक मामले को वापस लेने का दबाव बनाया। जब जैस्मीन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो सलीम ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से दो वार किए – एक दाहिनी ओर और दूसरा बाईं ओर।
राहगीरों के आने पर आरोपी सलीम हथियार जैस्मीन की गर्दन में छोड़कर मौके से फरार हो गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जैस्मीन की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी रहीमदीन खान से हुई थी, जिससे उसकी चार बेटियां हैं। 2021 में पंचायती तलाक के बाद उसकी दो बेटियां उसके साथ रहती हैं। 2022 में उसने सलीम मोहम्मद से दूसरी शादी की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के कुछ ही समय बाद, अगस्त 2022 में, सलीम ने जैस्मीन और उसकी 6 साल की बेटी के साथ मारपीट की थी। इस दौरान बेटी की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। यह मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मलेरकोटला के महौली कलां निवासी सलीम मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
View this post on Instagram
Husband’s brutality in Punjab stabbed wife in the neck